मुस्लिम बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट पर ट्वीट करने के बाद स्वरा भास्कर समेत कई लोगों पर एफआईआर

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट से जुड़े एक वायरल वीडियो पर विवाद गहराता जा रहा है। मामले को लेकर राजधानी दिल्ली में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, ट्विटर इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी समेत अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में कराई गई है।

एडवोकेट अमित आचार्य ने तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में यह शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में जर्नलिस्ट आरफा खानम शेरवानी और एक्टर आसिफ खान का भी नाम है। आरोप है कि मामले में इन सभी ने भड़काऊ ट्वीट किए। पुलिस का कहना है कि अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-बॉलीवुड एक्टर चंद्रशेखर का 97 साल की उम्र में निधन