एनआईए अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

टीएमसी नेता की पत्नी ने लगाया यौन शौषण का आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर थाने की पुलिस ने एनआईए अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला भूपतिनगर विस्फोट मामले में एनआईए जांच के दायरे में आए टीएमसी नेताओं में से एक के परिवार के सदस्यों की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

पूर्वी मिदनापुर पुलिस ने एक टीएमसी नेता की पत्नी की शिकायत पर एनआईए टीम और सीआरपीएफ अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। महिला ने आरोप लगाया है कि संबंधित अधिकारियों ने उसके और उसके पति के साथ मारपीट की। महिला ने यौन शोषण का भी आरोप लगाया है। इससे पहले कल एनआईए ने अपने ऊपर हुए हमले की घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी।

टीएमसी ने लगाया चुनाव से पहले साजिश का आरोप

टीएमसी का आरोप है कि भूपतिनगर में एनआईए की गतिविधि चुनाव से पहले टीएमसी नेताओं को फंसाने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। इसे लेकर टीएमसी के नेताओं ने मोर्चा भी खोल दिया है। पार्टी का कहना है कि गृह मंत्रालय अमित शाह के निर्देश पर बंगाल भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कोलकाता में एनआईए अधिकारी डीआर सिंह से मुलाकात की थी। उन्हें सफेद पैकेट की पेशकश की और टीएमसी नेताओं के खिलाफ साजिश रची। यह मुलाकात 26 मार्च को हुई और इस दौरान रची साजिश के बाद 6 अप्रैल को बंगाल के भूपतिनगर में एनआईए की टीम इसे अंजाम देने पहुंची।

शनिवार को एनआईए टीम पर हुआ था हमला

पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह एनआईए की कुल तीन टीमें भूपतिनगर में अलग-अलग पॉइंट से घुसीं। इनमें से दो टीम 2022 में हुए धमाकों की जांच के लिए थी तो दो तृणमूल नेताओं के घर गए। वहीं एक टीम भूपतिनगर थाने आई। टीम ने यह कहते हुए पुलिस की मदद मांगी कि वे इलाके में एक अभियान शुरू करेंगे, लेकिन तभी थाने में खबर आई कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जिन लोगों ने गिरफ्तार किया है उनके साथ मारपीट की गई है। इस बीच, चुनाव आयोग ने भी बंगाल के मुख्य सचिव भगवती प्रसाद गोपालिका व पूर्व मेदिनीपुर के जिलाधिकारी से घटना पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की।