
नीमराना । पार्किंग में खड़ी कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे कार पूरी तरह जल गई। हादसे के समय कार मालिक जिम करने गया हुआ था। आस-पास के लोगों ने आग लगती देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना नीमराना सिटी सेंटर पार्किंग में गुरुवार सवेरे करीब 9 बजे की है।
नीमराना फायर स्टेशन के फायर ऑफिसर मेघराज यादव ने बताया कि हिमांशु सैनी निवासी माधोसिंहपुरा की कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। हिमांशु गुरुवार सवेरे नीमराना सिटी सेंटर कार को पार्किंग में खड़ी कर बिल्डिंग में ऊपर जिम करने चला गया था। इतने में कार में आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेज धुआं उठता देख हिमांशु और उसके साथी नीचे आए तो कार में आग फैल चुकी थी। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि सुबह का समय होने के चलते ज्यादा भीड़ नहीं थी और आस-पास दूसरे वाहन नहीं होने से जान-माल की कोई हानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह जल गई।