18 वीं लोकसभा का पहला बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू, 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट 2025

First budget session of 18th Lok Sabha begins from January 31, General Budget 2025 to be presented on February 1
First budget session of 18th Lok Sabha begins from January 31, General Budget 2025 to be presented on February 1

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा का पहला बजट सत्र 31 जनवरी 2025 (शुक्रवार) से शुरू होने जा रहा है। इस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों – लोकसभा और राज्यसभा को संबोधित करेंगी। यह अभिभाषण सरकार की आगामी नीतियों और प्राथमिकताओं की रूपरेखा प्रस्तुत करेगा।

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश करेंगी। यह सर्वेक्षण देश की आर्थिक स्थिति का विस्तृत विश्लेषण प्रदान करेगा और अगले वर्ष की संभावित आर्थिक रणनीति का संकेत देगा।

1 फरवरी: बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री:1 फरवरी 2025 (शनिवार) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 18वीं लोकसभा और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला केंद्रीय बजट पेश करेंगी। यह बतौर वित्त मंत्री सीतारमण का लगातार आठवां बजट होगा। यह बजट आर्थिक सुधारों, रोजगार, राजकोषीय नीतियों, सब्सिडी, टैक्स दरों, और विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर अहम घोषणाएं कर सकता है।
2 फरवरी: संसद अवकाश: 2 फरवरी (रविवार) को बजट सत्र में कोई कार्यवाही नहीं होगी और संसद अवकाश रहेगा।
3 से 6 फरवरी: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा: 3 फरवरी से 6 फरवरी तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर लोकसभा और राज्यसभा में विस्तृत चर्चा होगी। इस दौरान सरकार की योजनाओं और नीतियों पर सांसदों की राय ली जाएगी और विपक्ष अपनी मांगें रखेगा।
6 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में चर्चा का जवाब दे सकते हैं। इसमें सरकार की प्राथमिकताओं और नीतिगत निर्णयों पर विस्तार से चर्चा होगी।

बजट सत्र क्यों है खास?
चुनावी बजट नहीं होगा: चूंकि इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं, इसलिए यह बजट पूर्ण बजट की बजाय अंतरिम बजट (Interim Budget) हो सकता है।