चित्तौडग़ढ़ जिले में तीन तलाक पर पहला मामला दर्ज, पति गिरफ्तार

चित्तौडग़ढ़। जिले के बस्सी थाने पर जिले का पहला तीन तलाक का मामला दर्ज हुआ है, जिसमें पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।थानाधिकारी सुरेश विश्नोई ने बताया कि गत 8 दिसम्बर को बस्सी के बरकाती मौहल्ला निवासी गोसिया बानू (28) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पति सरफराज अहमद ने एक नोटिस भेजकर उसे तीन तलाक का उल्लेख कर तलाक-ए-रजई दे दिया, जबकि यह भारत सरकार के मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण विधेयक 2019 के विपरीत है। प्रार्थिया ने रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि सरफराज से उसका उसका निकाह 29 अप्रेल 2016 को मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था और उससे उसे एक पुत्री भी हुई है लेकिन निकाह के एक साल बाद ही पति व ससुर उससे दहेज की मांग करने लगे। जिस पर उसने 2018 में दहेज प्रताडऩा का मामला भी दर्ज करवाया। उस केस में इन्होंने जमानत भी करवाई लेकिन कुछ दिन बाद सरफराज, ससुर अबरार अहमद व मामा ससुर फहीमुद्दीन उसे समझा बुझाकर फिर से घर ले आए और केस भी उठवा लिया।