एचआईवी संक्रमितों के लिए राजस्थान में प्रथम कोविड-19 वैक्सीन केंम्प आयोजित

जिला प्रशासन के मिशन जीवन रक्षा के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशासन, जेएनपी प्लस संस्थान एवं ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन जोधपुर द्वारा संयुक्त रूप से एचआईवी संक्रमित लोगों के लिए राजस्थान में प्रथम कोविड वेक्सीनेशन केम्प का आयोजन किया गया ।

ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन शाखा जोधपुर के अध्यक्ष उम्मेदराज जैन ने बताया कि गायत्री नगर स्थित बाल बसेरा परिसर में कुल 51 एच आई वी पॉजिटिव लोगों को कोविड-19 वेक्सीन लगवाई गई ।

जेएनपी प्लस संस्थान के संयोजक दिनेश जोशी ने बताया कि विशेष समुदाय के लिए टीकाकरण हेतु इस तरह के प्रथम केंम्प का आयोजन किया गया तथा इस दौरान जेएनपी प्लस संस्थान के द्वारा कोविड-19 वेक्सीन लगवाने वाले सभी एचआईवी संक्रमितों को राशन सामग्री के किट एवं दो सौ रुपये यात्रा भते के रूप में आर्थिक सहयोग भी किया गया ।

केम्प के सफल आयोजन मेें सहयोगकर्ता समाजसेवी उम्मेदराज जैन व स्वास्थ्यकर्मी राजेश व अरुणा जोशी का जेएनपी प्लस संस्थान के संयोजक दिनेश जोशी ने अभिनंदन किया तथा जैन ने जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी कौशल दवे, डॉ सिद्धार्थ सिंह व डॉ तेजस पटेल के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।

यह भी पढ़ें-पेपर लीक एवं नकल में संलिप्त सरकारी कर्मी होगा बर्खास्त