प्रथम एसबीआई योनो टी 20 क्रिकेट कप का हुआ आयोजन

sbi yono cup
sbi yono cup

जयपुर। राज्य कर्मचारियों और अधिकारियो  को स्वस्थ रहने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल द्वारा प्रथम एसबीआई योनो कप का समापन  हुआ। बैंक के मुख्य महाप्रबंधक रविंद्र पांडे ने बताया राज्य के प्रमुख 16  संस्थानों के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इसका उद्देश्य अपने शरीर के प्रति स्वस्थ  रहना था.

अपने उद्बोधन में पांडे ने बताया जब तक किसी  संस्थान का कर्मचारी अधिकारी स्वस्थ नहीं रहेगा  तब तक उस संस्थान का विकास नहीं हो पाएगा.इसी उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक के तत्वाधान में खेले जा रहे प्रथम एसबीआई योनो कप में आज विद्युत निगम एवं शिक्षा विभाग के मध्य फाइनल मुकबला खेला गया । फाइनल मे विद्युत निगम  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंकज अवाना के 28 और दीपक गुप्ता के 23 रन की सहायता से 156 रन बनाए शिक्षा विभाग के योगेश ने 2 और विक्रम ने 3 विकेट लिए।

जवाब में शिक्षा विभाग 149 रन ही बना सका मनीष जांगिड़ ने 93 रन की पारी खेली विद्युत निगम के दीपक और नितेश ने 2-2 विकेट लिए और विद्युत निगम को शानदार जीत दिलाई । विजेताओं को बैंक के मुख्य महाप्रबंधक रविंद्र पांडे ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक गोविंद रावत और मंडल विकास अधिकारी उप महाप्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा भी उपस्थित थे । समारोह के अंत में आयोजन समिति के सचिव अजातशत्रु ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।