
असम के करीमगंज जिले में भूस्खलन से हादसा
करीमगंज (असम)। करीमगंज जिले के बदरपुर थाना अंतर्गत एंगलर बाजार बेंडरगुल गांव में मंगलवार की मध्य रात भूस्खलन से एक ही परिवार की महिला और चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

घटना के वक्त गांव के लोग सो रहे थे। तेज आवाज से लोग एकत्र हो गए। इस बीच मस्जिद के इमाम ने माइक पर घटना की घोषणा की और सभी को मदद के लिए बुलाया। घटना की खबर मिलते ही बुधवार सुबह करीब दो बजे बदरपुर थाने की पुलिस आपदाग्रस्त गांव में पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

मलबे से अब्दुल करीम की पत्नी, तीन बेटियां और पुत्र के शवों को निकाला गया। इस घटना में अब्दुल करीम तो बच गया, लेकिन उसकी पत्नी रायमुन नेसा (55), बच्चियां साहिदा खानम (18), जाहिदा खानम (16), हमीदा खानम (11) और पुत्र मेहंदी हसन (3) की मौत हो गई। अब्दुल की एक बेटी की जान बच गई है।
पूरे इलाके में शोक की लहर
इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासनिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शवों को पोस्टमार्टम के लिए करीमगंज सिविल अस्पताल भेजा गया है। बदरपुर सर्कल अधिकारी के साथ-साथ प्रशासनिक मजिस्ट्रेट, जिला पुलिस अधिकारी पूरी घटना पर नजर रख रहे हैं।
झोपड़ी में आग से सात जानवरों की जलकर मौत
औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र के अनुरूद्ध नगर गांव में बुधवार की सुबह 11 हजार की लाइन से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। आग में पूरी गृहस्थी, सात जानवरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। नौ जानवर झुलस गए।
ब्रज बिहारी ने बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय वह अपने परिवार के साथ झोपड़ी के भीतर था। जैसी ही आग लगी वह सभी बाहर निकल आये। आग इतनी तेजी से फैली, जिसमें अंदर बधे जानवरों की जलकर मौत हो गई। आग की लपटें देख गांव वालों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें:कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना मामले में लापरवाही का केस दर्ज