फ्लिपकार्ट ने दोपहिया वाहनों की खरीदारी को दी नई पहचान

फ्लिपकार्ट
फ्लिपकार्ट

बेंगलुरु। त्योहारी सीजन की ओर कदम बढ़ाते हुए भारत के अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने दोपहिया वाहनों की खरीदारी के अनुभव को नई पहचान दी है। फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस हीरो, बजाज, टीवीएस, ओला, चेतक, जावा, यजदी, विडा,एथर व अन्य अग्रणी ब्रांड के विभिन्न पेट्रोल एवं इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की विविध रेंज उपलब्ध करा रहा है। जबर्दस्त पहुंचके साथ 700 से ज्यादा शहरों में 12,000 से ज्यादा पिन कोड को कवर करते हुए फ्लिपकार्ट देशभर के ग्राहकों को अद्वितीय सहूलियत, किफायत और भरोसा प्रदान कर रहा है, जिससे यह त्योहारी सीजन उनके लिए स्टाइल के साथ राइड करने का परफेक्ट मौका बनकर सामने आया है।

फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट – इलेक्ट्रॉनिक्स जगजीत हरोदे ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट में हम अपने ग्राहकों के लिए दोपहिया वाहनों की खरीदारी के अनुभवों को बदलने के लिए समर्पित हैं। हमारा लक्ष्य अद्वितीय सहूलियत एवं पारदर्शिता प्रदान करना है, जिससे सुनिश्चित होता है कि शहरी या अर्धशहरी सभी ग्राहक आसानी से अपने लिए सही दोपहिया वाहन चुन सकें और खरीद सकें। हमारी रेंज में पेट्रोल एवं इलेक्ट्रिक दोनों तरह के दोपहिया वाहन हैं, जिससे ग्राहकों की विविध जरूरतें पूरी करने की हमारी प्रतिबद्धता की झलक दिखती है। हमने अपने ग्राहकों को आत्मविश्वास के साथ सही निर्णय लेने में सक्षम बनाने के लिए कई इनोवेटिव फीचर्स भी पेश किए हैं। किफायत, भरोसा और चुनने के लिए व्यापक विकल्पों के साथ अद्वितीय मूल्य प्रदान करते हुए फ्लिपकार्ट ने दोपहिया वाहन खरीदने वालों के लिए प्रीमियर डेस्टिनेशन के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है।’

फ्लिपकार्ट में कैटेगरी एक्सपीरियंसेज प्रोडक्ट हेड रवि कृष्णन ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट में हम अपने ग्राहकों को दोपहिया वाहन खरीदने का सुगम, सरल और पारदर्शी अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक एवं यूजर-फ्रेंडली ऑन-रोड प्राइसिंग मिलती है, जिसमें एक ही जगह इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन समेत सभी सुविधाएं शामिल हैं। ग्राहक घर बैठे ही विशेषज्ञों की तरफ से ऑडियो/वीडियो गाइडेंस के माध्यम से इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन और फाइनेंसिंग तक खरीदारी की सभी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, 3डी और ऑग्मेंटेड रियलिटी जैसे फीचर्स की मदद से ग्राहकों के लिए अपने घर और आसपास के परिवेश में दोपहिया वाहन को विजुअलाइज करने का भी मौका मिलता है, जिससे सुनिश्चित होता है कि उन्हें ज्यादा जानकारी से भरपूर एवं बेहतर शॉपिंग का अनुभव मिले।’