-ग्राहक बंद पड़े स्मार्टफोन समेत किसी भी तरह की डिवाइस कर सकते हैं एक्सचेंज
नई दिल्ली। देश के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने नई सर्विस शुरू की है, जिसका इस्तेमाल करके आप कुछ ही मिनट्स में अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं। कंपनी किसी भी कंडीशन में फोन एक्सचेंज के लिए स्वीकार कर लेगी। हालांकि, इसका असर कीमत पर पड़ेगा।
ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट ने गुरुवार को फ्लिपकार्ट मिनट्स पर स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू किया है। इसकी मदद से ग्राहक मात्र 40 मिनट के अंदर अपने पुराने स्मार्टफोन को नए स्मार्टफोन के साथ अपग्रेड कर सकते हैं। ये सर्विस बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के कुछ चुनिंदा पिन कोड पर शुरू की गई है। कंपनी जुलाई से इसे फ्लिपकार्ट मिनट्स के परिचालन वाले सभी शहरों में विस्तार देगी।