
नई दिल्ली: भारत का घरेलू ईकॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम के भविष्य को आकार देने वाले सबसे बड़े स्टार्टअप सम्मेलन ‘स्टार्टअप महाकुंभ 2025’ में हिस्सा ले रहा है। इस आयोजन के दूसरे संस्करण का आयोजन 3 से 5 अप्रैल, 2025 तक नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में किया जा रहा है। इसकी थीम ‘स्टार्टअप इंडिया एट द रेट (@) 2047: अनफोल्डिंग द भारत स्टोरी’ रखी गई है। इस सम्मेलन में आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत की दिशा में देश के सफर को रेखांकित किया जा रहा है। स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में 3,000 से ज्यादा स्टार्टअप, 1,000 निवेशकऔर 50 से ज्यादा देशों के 50,000 से ज्यादा बिजनेस विजिटर्स हिस्सा ले रहे हैं।
फ्लिपकार्ट वर्ष 2007 से ही उद्यमियों, एमएसएमई को सशक्त करते हुए भारत में स्टार्टअप के परिवेश को आकार देने में अहम भूमिका निभा रही है और डिजिटल इकोनॉमी को नई परिभाषा देने वाले यूनीकॉर्न्स को बढ़ावा दे रही है। अपनी इकाई फ्लिपकार्ट वेंचर्स के माध्यम से कंपनी शुरुआती चरण में निवेश एवं पूंजीगत सहयोग प्रदान करते हुए, मेंटरशिप के माध्यम से और ऑपरेशनल विशेषज्ञता के जरिये इनोवेशन को गति दे रही है।स्टार्टअप्स को फ्लिपकार्ट के बड़े इकोसिस्टम, टूल्स, मार्केट इनसाइट्स और इंडस्ट्री नेटवर्क तक पहुंच का भी लाभ मिल रहा है, जिससे उन्हें सतत तरीके से विस्तार करने और लंबी अवधि में विकास की संभावनाएं खोलने में मदद मिली है।
इस अवसर पर फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, ‘एक घरेलू कंपनी के रूप में फ्लिपकार्ट भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। फ्लिपकार्ट वेंचर्स के माध्यम से हम निवेश, मेंटरशिप एवं बड़े इकोसिस्टम तक पहुंच प्रदान करते हुए उभरते स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती दे रहे हैं। स्टार्टअप महाकुंभ 2025 जैसे प्लेटफॉर्म और सरकार की प्रगतिशील नीतियां भारत की अथक उद्यमिता की भावना का प्रमाण हैं। भारत को स्टार्टअप पावरहाउस बनाने और इनोवेटर्स की नई पीढ़ी को समर्थन देने के इस परिवर्तनकारी सफर का हिस्सा बनने का हमें गर्व है।’
विगत वर्षों में फ्लिपकार्ट ने कई सरकारी एवं उद्योग जगत से जुड़ी इकाइयों से साझेदारी की है और भारत में उद्यमिता के इकोसिस्टम के लिए व्यापक अवसर सृजित किए हैं। फ्लिपकार्ट ने डीपीआईआईटी के साथ गठजोड़ किया है और विकास एवं इनोवेशन के नए युग में स्टार्टअप्स को सशक्त करने के लिए प्रयासरत है। जैसे-जैसे स्टार्टअप महाकुंभ 2025 आगे बढ़ रहा है, यह जानकारी के आदान-प्रदान, निवेश के अवसरों और नीतिगत परिचर्चा का डायनामिक प्लेटफॉर्म बनकर सामने आ रहा है, जिससे विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साकार करने में मदद मिलेगी।