
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है। इस तिथि और नक्षत्र में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इस दिन पूजा करने का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन महिलाएं निराहार और निर्जला व्रत करती हैं। साथ ही इस दिन महिलाएं रात के समय जागरण करती हैं और अगले दिन सुबह पूजा-पाठ करने के बाद ही व्रत खोलती हैं। इस दिन व्रत करने से महिलाओं को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। हरतालिका तीज को विशेष तौर पर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में धूम-धाम से मनाया जाता है।

वैसे तो इस त्यौहार को बेहद धूम-धाम से मनाया जाता है लेकिन इस बार कोरोना के चलते शायद ऐसा हो पाए। सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए इस वर्ष यह त्यौहार मनाया जाएगा। लेकिन फिर भी आप अपने दोस्तों या परिजनों को हरतालिका तीज की बधाई दे पाएंगे। इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वाट्स एप और फेसबुक के जरिए मैसेज, कोट्स, फोटोज भेजकर हरतालिका तीज की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें- मोहर्रम के जुलूस और मूर्ति विसर्जन पर दिल्ली सरकार की रोक
- भादो लाया है तीज का त्योहार;
बुला रही है आपको खुशियों की बहार।
तीज की शुभ कामनाएं!
- चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार
हैप्पी हरतालिक तीज 2020
- मां पार्वती आपको सुख, शांति और समृद्धि दें,
खुशियां अपार, सेहत और धन का वरदान दें।
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं।
बादलों की फुहार,
आप सभी को मुबारक हो हरतालिका तीज का त्यौहार।
- आया रे आया हरतालिका तीज का त्योहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरतालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं 2020!
- तीज का त्यौहार है उमंगों का त्यौहार,
फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार,
दिल से आप सभी को मुबारक हो प्यारा सा ये तीज का त्यौहार।
- तीज का त्यौहार आपकी जीवन में खुशियां लेकर आए,
जीवन साथी संग, बच्चों के लिए भी सेहत का वरदान लाए,
आपको तीज की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।