
अजमेर। अजमेर शहर में कई जगह भोजन का वितरण किया गया। अपना घर संस्था और दोस्त दुनिया ग्रुप की ओर से शुक्रवार को 1400 लोगों को भोजन पैकेट वितरित किए गए।
शनिवार से भोजन पैकेट में चपातियां परोसी जाएगी। ग्रुप के सदस्य गौरव गर्ग और अनिल कोठारी ने बताया कि अलग-अलग टीमों ने गुलाबबाड़ी, पंचशील बीपीएल क्वार्टर, कोटड़ा आजाद नगर, कच्ची बस्तियों, ड्यूटी दे रहे सफाई कर्मचारियों सहित अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को 1400 पैकेट वितरण किए।
अजमेर में भोजन पैकेट में चपातियां परोसी
इससे पहले सुबह से ही रमेशचंद अग्रवाल, सुबोध जैन, विष्णु प्रकाश गर्ग के निर्देशन में भोजन बनाने, पैकिंग करने और क्षेत्रवार भेजे जाने वाले फूड पैकेट की व्यवस्था की गई।
वितरण कार्य में राजेश आचार्य, पार्षद ज्ञान सारस्वत, नीरज जैन, सौरभ बजाड़, इंचदचंद वैष्णव सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया।
आपके बैंक खाते में आएंगे 1,000 रुपए, गहलोत सरकार का ऐलान
शुक्रवार से रोटियां बेलने की मशीन से जल्द भोजन तैयार किया जाएगा, ताकि शहर के जरुरमंद लोगों को समय पर भोजन उपलब्ध करवाया जा सके।