
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) परीक्षा 2022 का आयोजन 27 जून 2023 को किया जाएगा। उक्त निर्धारित तिथि को खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 200 पदों हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम यथा समय जारी कर दिया जाएगा।