
जयपुर। जयपुर में धनतेरस पर बाजारों में भारी भीड़ है. किशनपोल, छोटी चौपड़, जौहरी बाजार जैसे बाजारों में दीपावली तक यह रौनक बनी रहेगी। कोरोना के बाद यह पहली बार है जब इतनी भीड़ देखी जा रही है। जयपुर की खास बाजारों में जैसे किशनपोल, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, सांगानेरी गेट, मालवीयनगर, जौहरी बाजार, मॉडल टाऊन, बापू बाजार, संजय मार्किट में अब दीपावली तक ऐसी ही रौनक बनी रहेगी। कोरोना के बाद जयपुर के बाजारों में भीड़ देखी जा रही है।
हालांकि, जयपुर की बाजारों में दीपावली और धनतेरस पर कुछ ऐसी ही भीड़ होती है। शहर के अंदर बाहरी लोगों का खास तौर पर भीड़ देखी जाती है। इसके साथ ही अलग-अलग जिलों के लोग आते हैं. प्रदेश भर के अलावा अन्य राज्यों के लोग यहां पर आते हैं। बर्तन के व्यापरियों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा दुकान पर ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन महंगाई का थोड़ा बहुत असर है। इस बार बाजारपिछले तीन दिनों से जयपुर के बाजार में जबरदस्त खरीद
बढ़ी है।