पटवारी परीक्षार्थियों के लिए जोधपुर जीनगर कल्याण समिति ने की निःशुल्क आवास अल्पहार व भोजन की व्यवस्था के साथ ही सेन्टर तक छोड़ने की व्यवस्था की

जोधपुर में जीनगर समाज के पटवारी के परीक्षार्थियों के लिए अल्पहार आवास व भोजन एवं सेन्टर तक छोड़ने की व्यवस्था के लिए आगे आई जीनगर कल्याण समिति चाँदपोल जोधपुर में पधारे 110 परीक्षार्थियों की सेवा वा सौभाग्य प्राप्त हुआ समिति के कोषाध्यक्ष समाजसेवी नेमीचन्द जीनगर ने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा 23 व 24 अक्टूबर को प्रस्तावित पटवारी परीक्षा के लिए जोधपुर शहर में एवं उसके आस पास गांव में भी परीक्षा केन्द्र बनाए गए है

जिसमें प्रदेशभर से जीनगर समाज के परीक्षार्थियों का भारी संख्या में आना ते था बाहर से आने वाले जीनगर समाज के परीक्षार्थियों को ठहरने भोजन व परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी ना उठानी पड़े

इसलिए जीनगर कल्याण समिति जोधपुर ने जीनगर सभा भवन चाँदपोल में निःशुल्क व्यवस्था करने को अपना सौभाग्य समजा इस सेवा कार्य मे समाजसेवी नेमीचन्द जीनगर ओमप्रकाश चौहान तुलसीराम गुजर दीनदयाल सोनगरा जीतू गुजर दीनदयाल गुजर चंद्रप्रकाश गुजर हरीश चौहान पंकज गुजर मनीष गुजर चंद्रप्रकाश चौहान भवानी आसेरी विजय चौहान अभिषेक आयुष रॉक दिव्यांसी व मोहित भागीदार बने महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग व्यवस्था की गई थी

यह भी पढ़ें-पालिकाध्यक्ष ने किया नवनिर्मित पार्क में पौधारोपण