वन एवं पर्यावरण मंत्री ने की जनसुनवाई

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा
वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा
  • फरियादियों की परिवेदनाओं पर त्वरित राहत प्रदान करें : वन एवं पर्यावरण मंत्री

जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने शनिवार को अलवर सर्किट हाउस एवं अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा
वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा

मंत्री शर्मा ने जिलेभर से आए फरियादियों की परिवेदनाओं को गंभीरता से सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी माध्यम से आमजन की परिवेदना प्राप्त होवे तो उसको संवेदनशीलता के साथ त्वरित निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रकृति की समस्याओं में अविलम्ब कार्यवाही की जाए। यदि उच्च स्तर से संबंधित परिवेदना हो तो फरियादी को इसकी प्रक्रिया की पूरी जानकारी देकर संतुष्ट किया जावे। साथ ही उच्च स्तर पर मदद करने का प्रयास करें।