वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक : उदयपुर के तीन कांस्टेबल और महिला गिरफ्तार, एसओजी की बड़ी कार्रवाई

तीन कांस्टेबल और महिला गिरफ्तार
तीन कांस्टेबल और महिला गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान में वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उदयपुर के तीन पुलिस कांस्टेबल और एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पुलिसकर्मी अभ्यर्थियों को लीक पेपर पढ़वाने और परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में शामिल थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

भींयाराम: बाड़मेर निवासी, उदयपुर डबोक थाने में तैनात

देवाराम: जालौर निवासी, उदयपुर पुलिस लाइन में तैनात

कमलेश कुमार: जालौर निवासी, उदयपुर पुलिस लाइन में तैनात

शारदा: उदयपुर निवासी महिला, पेपर लीक गिरोह से जुड़ी

एसओजी- एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी हरीश उर्फ हीराराम सारण को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था, जिस पर ₹25,000 का इनाम था। पेपर लीक से जुड़े अन्य आरोपी भी एसओजी की रडार पर हैं, जिनसे पूछताछ जारी है।

पेपर लीक का तरीका:

एसओजी जांच में सामने आया कि पुलिस लाइन के पास किराए के मकान में अभ्यर्थियों को इकठ्ठा कर लीक पेपर पढ़वाया गया। इसके बाद उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया। इससे पहले एसओजी ने गिरोह के मुख्य सरगना हरीश सहित तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

पेपर लीक गिरोह पर शिकंजा:

मुख्य आरोपी हरीश सारण को इंदौर से पकड़ा गया

बाड़मेर निवासी कंवरराम और सांवलराम गिरफ्तार

जालौर निवासी रमेश कुमार जाणी भी हिरासत में

20 मार्च तक सभी आरोपी एसओजी रिमांड पर एसओजी अब इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पेपर लीक मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।