भाजपा को राजस्थान में झटका, पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने ज्वाइन की आप पार्टी

Aap Rajasthan

भाजपा, कांग्रेस और एनसीपी के कई कार्यकर्ताओं ने भी आप पार्टी ज्वाइन की

आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा का दावा विधानसभा में करेंगे अच्छा प्रदर्शन

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है इसी के चलते अब राजनीतिक गलियारों में उठापठक का दौर शुरू हो गया है। राजस्थान में पहली बार सभी विधानसभा सीटो पर चुनाव लडऩे का सपना देख रही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव से पहले आप पार्टी ने प्रदेश में भाजपा के एक पूर्व विधायक को अपनी पार्टी में शामिल कर एक बड़ा झटका दे दिया है। वहीं पूर्व विधायक के साथ भाजपा व कांग्रेस और एनसीपी के कई कार्यकर्ताओं ने भी आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

भाजपा ने डूंगरपुर के आदिवासियों को गालियां दी है : कटारा

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारी तेज करते हुए प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डूंगरपुर से भाजपा के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा सहित बड़ी संख्या में भाजपा, एनसीपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आप पार्टी सदस्यता ग्रहण करवाई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डूंगरपुर भाजपा के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने कहा कि वे केजरीवाल की योजनाओं से और उनकी ईमानदारी से प्रभावित होकर सक्षम नेतृत्व विनय मिश्रा के सानिध्य में शिवरात्रि पर आम आदमी पार्टी जॉइन कर रहे हैं। कटारा ने कहा कि भाजपा ने डूंगरपुर के आदिवासियों को गालियां दी है और उन्हें नक्सली तक बताया है। हम तो जनता जनार्दन का साथ हैं ।

आम आदमी पार्टी ने मोदी – अडानी के गठबंधन का पुरजोर विरोध किया

पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा व अन्य साथियों को सदस्यता ग्रहण करवाते हुए आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी में ही वो दम है जिसने पूरे देश में मोदी – अडानी के गठबंधन का पुरजोर विरोध किया है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पुलिस द्वारा लाठियां खाई है। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत और मोदी का गुप्त गठबंधन भी बहुत मजबूत है। लोगों को यह बात समय आने पर समझ आएगी । उधर आम आदमी पार्टी – आम आदमी की आवाज बनकर निरंतर आगे बढ़ रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

इस अवसर पर देवेंद्र कटारा के साथ राजस्थान आदिवासी संघ डूंगरपुर के जिलाध्यक्ष रूपलाल डोडा, वर्किंग कमेटी राजस्थान के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह राव, धर्मेंद्र नजोमा, रूपशंकर ताबियाद, अमरदीप भगोरा, लक्ष्मण डोडियार, देवीलाल कोटेड, मोहनलाल डामोर,देवेंद्र अहारी, अभिषेक मोडिया, नारायण मोडीया आदि के साथ कांग्रेस की सहकारी समिति के जावर सिंह खींचड़ आदि दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी जॉइन की।