पूर्व मुख्‍यमंत्री स्‍व. सुखाडिया की जयंती पर विधान सभा में दी गई पुष्‍पांजलि

राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी
राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी
  • स्‍पीकर देवनानी ने दी पुष्‍पांजलि

  • सामाजिक प्रगति व परिवर्तन के वाहक थे स्‍व. सुखाडिया : देवनानी

जयपुर। राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को विधानसभा में पूर्व मुख्‍यमंत्री स्‍व. मोहन लाल सुखाडिया की जयंती पर यहां विधानसभा भवन के पूर्वी प्रथम तल पर आयोजित सादा समारोह में पुष्‍पाजंलि अर्पित की। देवनानी ने कहा कि राज्‍य के मुख्‍यमंत्री रहे स्‍व.सुखाडिया सामाजिक प्रगति व परिवर्तन के राज्‍य में वाहक थे। इस मौके पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक गोविन्‍द सिंह डोटासरा, कालीचरण सर्राफ, अमित चाचाण, हरिमोहन शर्मा, पूर्व विधायक नवरंग सिंह, प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा, विशिष्‍ट सचिव भारत भूषण शर्मा, विशिष्‍ट सहायक के.के. शर्मा, वरिष्‍ठ उप सचिव पुरूषोत्‍तम शर्मा, कृष्‍ण सहित विधानसभा के अधिकारी और कर्मचारीगण ने स्‍व. सुखाडिया के चित्र पर पुष्‍प अर्पित कर पुष्‍पांजलि दी।