पूर्व सीएम अशोक गहलोत चुनाव प्रचार के लिए गुजरात, मध्यप्रदेश रवाना

अशोक गहलोत
अशोक गहलोत

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र रवाना हुए। अभी तक अशोक गहलोत राजस्थान के 22 लोकसभा क्षेत्रों एवं गुजरात के बनासकांठा लोकसभा में प्रचार कर चुके हैं। साथ ही बेंगलुरू, चेन्नई, अहमदाबाद, मुंबई एवं हैदराबाद में प्रवासी राजस्थानी बंधुओं के सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार कर चुके हैं।

अन्य राज्यों में सचिन पायलट कर रहे तूफानी दौरे

सचिन पायलट
सचिन पायलट

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट राजस्थान के 14 लोकसभा क्षेत्रों में 28 से अधिक सभाएं कीं। साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रभारी के रूप में अब तक छत्तीसगढ़ के 8 लोकसभा क्षेत्रों में 20 से अधिक सभाएं कर चुके हैं। वे केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, आंध्रप्रदेश, उत्तराखण्ड के 13 लोकसभा क्षेत्रों में लगभग 17 सभाएं कर चुके हैं। सचिन पायलट द्वारा राजस्थान व छत्तीसगढ़ सहित कुल 8 प्रदेशों के 35 लोकसभा क्षेत्रों में 65 से अधिक सभाएं की जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : 3 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं नामांकन