पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का 66 साल की उम्र में निधन, 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे थे

पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का मंगलवार को 66 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन हार्टअटैक से हुआ। वे 1983 वल्र्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे थे। 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वल्र्ड कप जीतने वाली टीम को चुनने में भी यशपाल की अहम भूमिका थी। वे सिलेक्शन कमेटी के सदस्य थे।

यशपाल शर्मा पंजाब के लुधियाना शहर के रहने वाले थे। उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कुछ दिनों तक अंपायरिंग भी की थी। बाद में उन्हें टीम इंडिया का सिलेक्टर नियुक्त किया गया था।

भारत ने क्रिकेट का पहला वल्र्ड कप 1983 में जीता था। इस टीम का हिस्सा यशपाल शर्मा भी थे। यशपाल को बेहतरीन क्रिकेटर बनाने में फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार की भी बड़ी भूमिका थी। खुद यशपाल शर्मा ने इस बात को स्वीकार किया था।

उन्होंने कहा था कि जब तक मैं जिंदा हूं, दिलीप साहब मेरे पसंदीदा रहेंगे। लोग उन्हें दिलीप कुमार कहते हैं मैं उन्हें यूसुफ भाई कहता हूं। उन्होंने ही क्रिकेट में मेरी जिंदगी को बनाया था।

यह भी पढ़ें- रैना ने विराट की चुटकी ली, कहा-लोग जिससे आईसीसी ट्रॉफी की उम्मीद कर रहे हैं, वे तो अब तक आईपीएल ट्रॉफी भी नहीं जीत सके हैं