सीएम केजरीवाल की मौजूदगी में पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। अपनी पार्टी की पंजाब में संभावनाओं को देखते हुए अरविंद केजरीवाल आज राज्य के दौरे पर हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।

इस अवसर पर केजरीवाल ने कहा कि आज पंजाब बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है। न्यूज़ एजेंसी ए एन आई के मुताबिक केजरीवाल ने कहा कि जब पूरा पंजाब कोरोना से परेशान था, तब यहां के सत्ताधारी पार्टी के नेता कुर्सी के लिए लड़ रहे थे। पंजाब में एक और पार्टी है जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए हैं। तो पंजाब में लोगों की समस्याओं का कौन समाधान निकालेगा।

केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं आज पंजाब के लोगों को ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आप की सरकार बनेगी तो हम बरगाड़ी कांड के दोषियों को सजा दिलाएंगे और पंजाब के लोगों को न्याय दिलवाएंगे।

नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर चल रही अटकलों के बीच केजरीवाल ने यह कहा कि सिद्धू का सम्मान करते है, वह कांग्रेस में हैं। मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर केजरीवाल ने कहा कि पार्टी इस पर मंथन कर रही है। लेकिन उन्होंने कहा कि पंजाब में पार्टी का सीएम उम्मीदवार सिख चेहरा ही होगा। केजरीवाल ने कहा कि हमारा उम्मीदवार ऐसा होगा जिस पर सभी गर्व करेंगे।

यह भी पढ़ें- अंतराष्ट्रीय योग दिवस : मनु सिंघवी ने कहा-ओम के उच्चारण से योग शक्तिशाली नहीं होगा, रामदेव बोले-योग से एक ही परमात्मा दिखेगा