
बीकानेर। बीकानेर जिले के कोलायत से लगातार सात बार विधायक रह चुके पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी को तबीयत बिगडऩे के बाद बीती रात पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
यहां से उन्हें शनिवार सवेरे जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। देवी सिंह भाटी बीकानेर जिले के कोलायत से लगातार सात बार विधायक रह चुके हैं।
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल एसएस राठौड़ ने बताया कि ह्रदय सम्बन्धी दिक्कत होने के कारण उन्हें देर रात हल्दीराम अस्पताल लाया गया था।