
नई दिल्ली। भारत से हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन फॉर्म भरने का सिलसिला शुरू हो गया है। हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट और हज सुविधा एप पर 7 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे।
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के अंतर्गत हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार भारत से हज यात्रा पर जाने की इच्छुक सभी लोगों से आवेदन करने को कहा गया है। इच्छुक तीर्थयात्री आधिकारिक हज पोर्टल https://hajcommittee.gov.in या ‘हज सुविधा’ मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। यह ऐप आईओएस और एंड्रॉयड दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन 7 जुलाई से 31 जुलाई तक किए जा सकते हैं।
अधिसूचना के अनुसार 31 दिसंबर, 2026 तक का वैध अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट रखने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति के पास पासपोर्ट नहीं है तो वह नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के बाद हज यात्रा के लिए फॉर्म भर सकते हैं।