
जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर क्राउन के यहां एक होटल में आयोजित स्थापना समारोह में अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन ने क्लब की विभिन्न समाजसेवी गतिविधियों की जानकारी दी। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ समित शर्मा आई ए एस और विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राखी गुप्ता एवं पीडीजी अजय काला थे।इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन ने चालू वर्ष में आयोजित होने वाले सालाना कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए विश्वास दिलाया सभी साथियों के सहयोग से क्लब की गतिविधियों को आगे बढ़ाया जायेगा।
उन्होंने बताया क्लब द्वारा गोद लिए गए राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विधालय मानसरोवर के सामाजिक आर्थिक उथान के कार्यों पर पिछले सत्र में चार लाख रूपये खर्च किये गए। उन्होंने इस साल होने वाले कार्यों की भी विस्तार से जानकारी दी। समारोह में सचिव दिनेश लीला, चार्टर्ड प्रेसिडेंट विशाल गुप्ता, आईपीपी रीना गुप्ता निखिल माहेश्वरी, रत्नेश कश्यप,मेजर जनरल अनुज माथुर, डॉ एना, डॉ सुधीर शर्मा, अशोक गुप्ता धरमजी मेहता, एम के भार्गव,देवेंद्र राघव आदि उपस्थित थे।