संस्कृत विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह शनिवार को

जयपुर। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्‍वविद्यालय की स्थापना के बीस वर्ष पूरे होने पर शनिवार को विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस अवसर पर विशिष्ट कार्यक्रम कुलपति डॉ. अनुला मौर्य की अध्यक्षता में गोस्वामी तुलसीदास सभागार में होगा। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईपीएस सीबी शर्मा होंगे।

कार्यक्रमम संयोजक डॉ. शंभुकुमार झा ने बताया कि प्रदेश के एकमात्र संस्कृत विश्वविद्यालय से पुरातन भाषा संस्कृत में लिखित वेद-पुराणों के वैज्ञानिक अध्ययन को विस्तार मिला है। दो दशकों की यात्रा में विश्वविद्यालय ने सैंकड़ों शोध करके यह स्थापित किया है कि संस्कृत भाषा में लिखे ग्रंथों के वैज्ञानिक अनुसंधान की आवश्यकता है।