
जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने बुधवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र में 272.79 लाख रूपये की लागत राशि से बनने वाली सड़कों एवं विकास कार्य का शिलान्यास व उद्घाटन किया। मंत्री जूली ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में बड़ी संख्या में सड़क निर्माण के कार्य किए जा रहे है। इन सड़कों के निर्माण होने से क्षेत्र में आवागमन के साथ-साथ विकास को बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में सड़कों का जाल बिछाने का अभूतपूर्व कार्य किया गया है। उन्होेंने कहा कि शीघ्र ही इन सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी बजट ऎतिहासिक एवं विकासोन्मुख बजट होगा जिसमें आमजन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को लाभांवित कराने के विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है जिनका जागरूक रहकर लाभ उठावे।
इनकी की घोषणा-
मंत्री जूली ने खेडली पिचनौत में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाडी केंद्र के विकास के लिए एक लाख रूपये, विद्यालय में कमरे निर्माण कराने, बांईवाला बास भण्डोडी में 11 केवी लाइन शिफ्टिंग कराने, रूपबास रोड़ से रामेडाबास तक डामर सड़क बनवाने, भण्डोडी ग्राम सेवा सहकारी समिति भवन मरम्मत कराने की घोषणा की।