
बीसलपुर में आया बीस दिन का पानी
जयपु । राजस्थान में मानसून की झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर रविवार को एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून की ट्रफ लाइन भी राजस्थान के दक्षिणी भागों से होकर गुजर रही है। इस कारण आगामी तीन दिनों तक राज्य के दक्षिणी भागों में मानसून विशेष रूप से सक्रिय रहेगा। कोटा बैराज, कालीसिंध, भीमसागर, गुढा डैम का जलस्तर बढ़ने पर गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। जयपुर सहित पांच जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में पिछले 24 घंटे के दौरान 40 सेंटीमीटर तक पानी आया है।

मौसम केन्द्र जयपुर और जल संसाधन विभाग के मुताबक पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात टोंक के बीसलपुर बांध पर 172 मिलीमीटर हुई। टोंक के अलावा अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, बूंदी, झालावाड़, जोधपुर, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर और नागौर में भी अच्छी बारिश हुई। इन जिलों के कई एरिया में 60 मिलीमीटर से ज्यादा बरसात हुई। पूर्वी राजस्थान के झालावाड़, बूंदी में अच्छी बारिश के बाद बांध, तालाब और नदियां ओवरफ्लो होकर बहने लगी। भीमसागर के 3 गेट खोलकर 8248 क्यूसेक, कालीसिंध के 2 गेट खोलकर 15,595 क्यूसेक, गुढा डैम के 2 गेट से 5507 और कोटा बैराज के 2 गेट से 14 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है।
प्रदेश में श्रावण मास में मानसून के मेघ मेहरबान हो रहे हैं। कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। राजधानी जयपुर में भी शनिवार को अच्छी बारिश हुई थी। रविवार सुबह से ही राजधानी जयपुर समेत कई जगहों पर मौसम खुशनुमा बना हुआ है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। ऐसे में लोग रविवार का अवकाश होने के कारण पर्यटक स्थलों पर भी पहुंच रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इससे संबंधित परिसंचरण तंत्र क्षोभमंडल के मध्य स्थलों तक विस्तृत है। मानसून ट्रफ लाइन भी प्रदेश के दक्षिणी भागों से होकर गुजर रही है। इस परिस्थिति के अनुसार आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के दक्षिणी भागों में मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान जोधपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 27 जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन के धीरे-धीरे उत्तर की ओर शिफ्ट होने से बारिश की गतिविधियां प्रदेश के उत्तरी भागों की ओर शिफ्ट होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ और दो जिलों में भारी से अति भारी बारिश हुई है। वहीं, अजमेर, बूंदी, राजसमंद, प्रतापगढ़, झालावाड़, बांसवाड़ा, पाली और बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हुई है। सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के धीलबांध सवाई माधोपुर में 176 मिलीमीटर हुई है। पश्चिमी राजस्थान के जैतारण पाली में 112 मिलीमीटर बारिश हुई है।
प्रदेश के अजमेर में 28 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 28.6, वनस्थली में 31.2, अलवर में 31.8, जयपुर में 28, पिलानी में 32, सीकर में 29.5, कोटा में 28.8, बूंदी में 31, चित्तौड़गढ़ में 28, डबोक में 30.1, बाड़मेर में 33.1, पाली में 32.4, जैसलमेर में 35.6, जोधपुर में 30.4, फलौदी में 32.6, बीकानेर में 34.1, चूरू में 31.3, श्रीगंगानगर में 35.3, धौलपुर में 32.2, नागौर में 29.6, टोंक में 29, बारां में 30.2, डूंगरपुर में 29.8, हनुमानगढ़ में 34, जालोर में 33.3, सिरोही में 30.3, सवाई माधोपुर में 32.9, करौली में 32.8, बांसवाड़ा में 29.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को जयपुर, अजमेर, सीकर, जोधपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, पाली, नागौर, सवाई माधोपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और अन्य जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
बीते 24 घंटे में अजमेर में 56 मिलीमीटर, वनस्थली में 37.2, अलवर में 5.4, जयपुर में 7.3, पिलानी में 8.6, सीकर में 21, कोटा में 20, बूंदी में 18, चित्तौड़गढ़ में 15, डबोक में 13, बाड़मेर में 49.8, पाली में 13, जैसलमेर में 8.4, जोधपुर में 3.2, फलौदी में 3.8, बीकानेर में 1.2, चूरू में 22, श्रीगंगानगर में 4.4, धौलपुर में 12.5, टोंक में 13, बारां में 20.5, डूंगरपुर में 5.5, सिरोही में 10.5, करौली में 1.5, बांसवाड़ा में 1.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। बारिश के बाद भले ही बनास नदी नहीं बह रही हो, लेकिन बीसलपुर बांध के डाउन स्ट्रीम एरिया में अच्छी बारिश से बांध का गेज धीरे-धीरे बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान बीसलपुर बांध पर 172 मिलीमीटर बारिश हुई, जिसके बाद बांध का गेज 309.22 से बढ़कर 309.62 आरएल मीटर तक पहुंच गया। वर्तमान में बांध से हर रोज जितना पानी ले रहे हैं, उससे गेज दो सेमी कम हो रहा है। इस हिसाब से बांध में जयपुर-अजमेर के लिए 20 दिन का पानी आ गया है।