चार साल के हुए तैमूर, करीना ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान चार साल के हो गए है। इस मौके पर मम्मी करीना कपूर  खान ने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक की कुछ क्यूट तर्स्वीरें शेयर की है।

करीना कपूर खान ने इन क्यूट तस्वीरों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-‘मेरा बच्चा, मुझे खुशी है कि चार साल की उम्र में ही तुम्हारे अंदर दृढ़ संकल्प,  समर्पण और उन चीजों का ध्यान है, जो तुम करना चाहते हो।

अब चारा उठाकर गाय को खिला रहे हो। भगवान तुम्हारा भला करे मेरे मेहनती बेटे। लेकिन इस रास्ते में बर्फ को चखना मत भूलना और फूलों को तोड़ना, ऊपर-नीचे कूदना, पेड़ों पर चढ़ना और अपना सारा केक खाना। मेरे बेटे, अपने सपनों का पीछा करो और हमेशा सिर ऊंचा रखो। लेकिन इन सबसे ऊपर अपनी जिंदगी में वो सब करो, जिससे तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आए। कोई कभी भी तुम्हारी अम्मा से ज्यादा तुम्हें प्यार नहीं कर सकता। हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे, माई टिम!’