
रीट की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों के स्वमूल्यांकन के लिए अपना मित्र परिषद खटीक समाज की ओर से 29 अगस्त को प्रथम ऑनलाइन टेस्ट सीरिज का आयोजन किया जाएगा। उक्त निर्णय अपना मित्र परिषद (खटीक समाज) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में लिया गया, ऑनलाइन प्रतियोगिता रीट सेलेबस के अनुसार ली जाएगी।
अपना मित्र परिषद (खटीक समाज) की ऑनलाइन बैठक में लिया निर्णय, सब्जेक्ट वाइज अलग-अलग पेपर करना होगा हल, ऑनलाइन परीक्षा में देशभर से खटीक समाज के विद्यार्थी लेंगे भाग,रीट तैयारी वाले खटीक समाज के परीक्षार्थियों के अलावा अन्य विद्यार्थी भी हिन्दी व अंग्रेजी विषय में ऑनलाइन ही होने वाली उक्त परीक्षा मोबाइल व कम्प्यूटर के जरिए घर बैठे-बैठे ही दे सकेंगे। अपना मित्र परिषद (खटीक समाज) के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल की अध्यक्षता में ऑनलाइन ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में 13 जिलों में खोले गए पुस्तकालय और अपना मित्र परिषद (खटीक समाज) की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कोरोनाकाल के बीच विशेषकर रीट परीक्षा की तैयारियों में जुटे समाज के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए ऑनलाइन टेस्ट सीरिज करवाने का निर्णय लिया गया। आगामी परीक्षाओं को देखते हुए 29 अगस्त रविवार को प्रात: 10 बजे ऑनलाइन ही परीक्षा आयोजित किए जाने पर सहमति बनी।
राष्ट्रीय संरक्षक अमृतलाल खोईवाल, सत्यप्रकाश खोईवाल, तनसुख खोईवाल, रमेश चंद्र खोईवाल ने बताया कि रीट सेलेबस के अनुसार होने वाली टेस्ट सीरिज में रीट लेवल-1 व रीट लेवल-2 सब्जेक्ट वाइज अलग-अलग पेपर आएगा। तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को परीक्षा के तय टाइम से 15 मिनट पूर्व ही अपना मित्र परिषद (खटीक समाज) की बेवसाइड पर जाकर आवेदन पत्र भरने के बाद अपनी भाषा और सब्जेक्ट वाइज पेपर का चयन करना होगा। राष्ट्रीय संयोजक रोशनलाल सामरिया व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेश सामरिया ने बताया कि इस बार भी प्रश्न पत्र हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में होगा वहीं कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी।
रीट परीक्षा की तैयारियेां में जुटे परीक्षार्थियों के अलावा देशभर से भी समाज के विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जांचने के मकसद से ऑनलाइन टेस्ट सीरिज दे सकते हैं। राष्ट्रीय संयुक्त सचिव राजेन्द्र चोहला, अनिल चंदेल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद खोईवाल, माणक खोईवाल राष्ट्रीय सचिव प्रहलाद खींची ने बताया कि इस बार ऑनलाइन टेस्ट सीरिज की प्रक्रिया को सरल व बहुउपयोगी बनाने के सार्थक प्रयास किए जा रहे है। परीक्षा समाप्ति के तुरंत बाद ऑटोजनरेट द्वारा प्राप्तांक व परिषद का प्रमाण पत्र विद्यार्थी की मेल आईडी पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
राष्ट्रीय संगठन सचिव पारस सुईल, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. महेन्द्र डिडवानिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर खोईवाल व शिवराम खोईवाल ने बताया कि पेपर निर्माण समिति व ट्रांसलेशन समिति का गठन भी हाथो-हाथ किया गया। बैठक में अपना मित्र परिषद(खटीक समाज) के जिला व ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ऑनलाइन टेस्ट सीरिज के बारे में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को बताते हुए परीक्षा दिलवाने पर जोर दिया गया।
प्रश्न तैयार करने में जुटे पदाधिकारी
रीट विद्यार्थियों की तैयारी को लेकर होने वाले ऑनलाइन टेस्ट सीरिज के हिन्दी व अंग्रेजी प्रश्न पत्र को विशेषज्ञ अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। प्रश्न पत्र का निर्माण भूपेन्द्र सिंह चारण द्वारा किया जा रहा है। प्रश्न पत्र टाइपिंग का कार्य रविन्द्र सामरिया, विनोद खोईवाल, प्रहलाद खींची व यक्षवन्त बड़गोता द्वारा तथा परीक्षा का ऑनलाइन फार्मेट तैयार करने और प्रश्न पत्र को गूगल फार्म पर अपलोड करने, ऑटो जनरेट सर्टिफिकेट तैयार करने का कार्य राष्ट्रीय सचिव प्रहलाद खींची द्वारा किया जा रहा है।
परीक्षा का लिंक अपना मित्र परिषद ( खटीक समाज) की बेवसाइट ampbhilwara.blogspot.com.पर अमृत खोईवाल द्वारा दिया जाएगा। वहीं तय समय 10 बजे से ही परीक्षा आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। परीक्षा समाप्ति के बाद आन्सर की भी मिल जाएगी।
टीम साथी पीरू डिडवानिया, साजन खोईवाल, मनीष खोईवाल, नीरज खोईवाल, प्रेमलाल बड़गुजर, अशोक खोईवाल, कैलाश पहाड़िया, प्रभुलाल चांवला, दिलीप पहाड़िया, रामपाल सोलंकी, नटवर चंदेरिया, पप्पूलाल सोलंकी, रतनलाल सुइल, जगदीश बुलिवाल, दीपक दायमा, राजकुमार खोईवाल, योगेश चंदेल, शंकर खींची, सुभाष खींची, मुकेश खींची, पुरण खींची, गोविंद डिडवानिया, रमेश चांवला, दिनेश चांवला, लक्ष्मीकांत सोलंकी, सोहनलाल सोलंकी, देवेंद्र सोलंकी इत्यादि ने अपने अपने ब्लॉक की तैयारियों का जिम्मा लिया व स्टूडेंट्स को अधिक से अधिक जागरूक करने का दायित्व सम्भाला। सभी जिला एवं ब्लॉक टीम ने अपने अपने जिले में चतुर्थ ऑनलाइन प्रतियोगिता का प्रचार प्रसार करने व परीक्षा में समाज के अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को भाग लिवाने की जिम्मेदारी ली।
यह भी पढ़ें-प्रदेश में सितंबर से फिर एक्टिव होगा मानसून, पश्चिमी क्षेत्र में भी बारिश की संभावना