भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स में 1923.55 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा

क्रिप्टोकरेंसी
क्रिप्टोकरेंसी

वजीरएक्स में सभी लेन-देन पर रोक

नई दिल्ली। भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यूरोपीय मार्केट के शुरू होते ही गुरुवार को 23 करोड़ डॉलर (यानी 1923.55 करोड़ रुपए) की निकासी की गई। यह निकासी किसी उपभोक्ता ने नहीं की बल्कि सिक्योरिटी सिस्टम से छेड़छाड़ कर निकाली गई। इस फर्जीवाड़े से वजीरएक्स का वॉलेट प्रभावित हुआ और यूजर्स को भी नुकसान हुआ है। इसके बाद कंपनी ने सभी प्रकार के लेन-देन पर रोक लगा दी है।

वजीरएक्स ने एक स्टेटमेंट में बताया, हमें पता चला है कि हमारे मल्टी-सिग्नेचर वॉलेट्स में से एक की सिक्योरिटी में सेंध लगी है। हमारी टीम इसकी जांच कर रही है। वजीरएक्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर सभी डिपॉजिट और विड्रॉल को रोक दिया है। वजीरएक्स से फंड जिस एड्रेस पर भेजा गया है उसने पहले ही  PEPE, GALA और USDT टोकन्स को Ether में बदला है। इसने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिससे पता चल रहा है कि तीन ट्रांजैक्शंस में एक बड़ी रकम को ट्रांसफर किया गया है।

यूजर्स ने सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल

अभी यह पता नहीं चला है कि मल्टी सिग्नेचर वाला एक वॉलेट कैसे इस तरह के अटैक का निशाना बना है। इस वॉलेट्स में ट्रांजैक्शन को ऑथराइज करने के लिए को-साइनर्स से दो या अधिक प्राइवेट कीज या सिग्नेचर्स की जरूरत होती है। वजीरएक्स के बहुत से यूजर्स ने एक्सचेंज पर फंड्स की सुरक्षा को लेकर प्रश्न किए हैं।

वजीरएक्स के यूजर्स की संख्या 1.6 करोड़

इस एक्सचेंज ने संदिग्थ एड्रेस पर भेजी गई रकम की पुष्टि नहीं की है। वजीरएक्स एक पोस्ट में कहा है, आपके संयम और समझदारी के लिए धन्यवाद। हम आपको अपडेट की जानकारी देते रहेंगे। वजीरएक्स के यूजर्स की संख्या 1.6 करोड़ से अधिक है।

फेडरल ट्रेड कमीशन ने दी थी चेतावनी

हाल ही में अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमीशन ने क्रिप्टो से जुड़ी कम्युनिटी को निशाना बनाने वाले रोमांस स्कैम्स के बढ़ने की चेतावनी दी थी। फेडरल ट्रेड कमीशन ने कहा था कि ऐसे लोगों से बचना चाहिए जो आपको ऑनलाइन रोमांस के जाल में फंसाकर इनवेस्टमेंट विशेषतौर पर क्रिप्टोकरेंसी में रकम लगाने को कहते हैं। फेडरल ट्रेड कमीशन ने यह याद दिलाया था कि क्रिप्टो में इनवेस्टमेंट्स पर निश्चित प्रॉफिट की गारंटी नहीं दी जा सकती। इस तरह के स्कैम्स में फ्रॉड करने वाले डेटिंग ऐप्स के जरिए अपने शिकार को खोजते हैं और उससे रोमांस का दिखावा करते हैं। ये स्कैमर्स अधिक रिटर्न का लालच देकर अपने शिकार को जाली क्रिप्टो एसेट्स में इनवेस्टमेंट करने के लिए कहते हैं और रकम मिलने के बाद गायब हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें:गोंडा में ट्रेन हादसा: डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस डिरेल