इंदिरा रसोईयों से अब कोविड मरीजों को नि:शुल्क भोजन पहुंचाया जाएगा

आमजन व गरीबों के रियायती दर पर भोजन उपलब्ध करवाने के लिए गहलोत सरकार ने शुरू की इंदिरा रसोईयों से अब कोविड मरीजों को गर्म और शुद्ध व पौष्टिक भोजन पहुंचाया जाएगा।

राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी नगरीय निकायों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित राजकीय अस्पतालों, आईसोलेशन सेन्टर्स या कोविड केयर सेन्टर्स में मौजूदा कोरोना मरीजों के लिए भोजन की निशुल्क व्यवस्था करने के कहा है।

स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि नगरीय निकायों के अलावा जिला कलक्टर्स को अधिकार दिए है वे आवश्यकतानुसार पर्याप्त भोजन की आपूर्ति के लिए इन अस्पतालों या कोविड सेंटर्स पर इन्दिरा रसोई का एक्सटेंशन काउन्टर भी खोल सकते हैं, ताकि कोविड संक्रमितों के साथ-साथ उनके परिजनों व अस्पताल के कर्मचारियों को भी भोजन उपलब्ध हो सके।

यह भी पढ़ें- साहित्यकार नरेंद्र कोहली के निधन पर राज्यपाल की शोक संवेदना