कर्नल राज्यवर्धन द्धारा निःशुल्क राशन वितरण

  • जमवारामगढ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लालवास में 220 से अधिक परिवारों को वितरण।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्यवर्धन सिंह का लाभार्थी परिवारों ने जताया आभार

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र जमवारामगढ की ग्राम पंचायत लालवास में 220 से अधिक गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन वितरित करवाया गया। अमृत राशन वितरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व सरपंच सुरेशचन्द मीणा, बूथ अध्यक्ष विनोद शर्मा,  हनुमान सहाय योगी, मूलचन्द मीणा, गोवर्धन मीणा, नन्दलाल मीणा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कर्नल राज्यवर्धन द्वारा लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में अमृत राशन वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हाल ही में झोटवाड़ा एव शाहपुरा और फुलेरा विधानसभा क्षेत्रों में निःशुल्क राशन वितरित किया गया।

ग्राम पंचायत भावपुरा के सरोवर का किया कायाकल्प- कर्नल राज्यवर्धन

  • साफ सफाई कर 101 वृक्ष लगाए और बैठने के लिए बैंचों की व्यवस्था की – कर्नल राज्यवर्धन
  • अमृत सरोवर’ से पानी की कमी दूर होने के साथ ही क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में भी मिलेगी पहचान – कर्नल राज्यवर्धन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहृान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा आज सोमवार को जमवारामगढ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भावपुरा में ’अमृत सरोवर’ अभियान चलाया गया। यहा पर कर्नल राज्यवर्धन की पहल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरोवर के आस-पास सफाई की व अशोक, अमरूद, जगरण्डा, बोटल ब्रश, गुलर, करंज, गुलाब सहित विभिन्न प्रकार के 101 छायादार, फलदार और फूलदार पौधे लगाए साथ ही बैठने के लिए बैंचे भी लगाई गई। इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी जी दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी है ’अमृत सरोवर’ अभियान से जयपुर ग्रामीण सहित देशभर के सरोवरों का सौन्दर्यकरण हो रहा है इससे हरियाली बढेगी और पानी की उपलब्धता भी बढेगी। ’अमृत सरोवर’ अभियान पानी की कमी को दूर करने में कारागर सिद्ध होगा। पानी की उपलब्धता और किल्लत किसी भी देश की गति और प्रगति को निर्धारित करती हैं। इसलिए जल संरक्षण हर व्यक्ति का सामाजिक और आध्यात्मिक कर्तव्य है। जल संरक्षण में भागीदार बनने के लिए सभी को संकल्प लेना चाहिए। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा ’अमृत सरोवर’ अभियान के तहत जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के सरोवरों का सौन्दर्यकरण, साफ सफाई, वृक्षारोपण और बैठने की व्यवस्था की जाऐगी। इससे वातावरण शुद्ध होगा और क्षेत्रीय जनता को घूमने-फिरने के लिए स्थान मिलेगा साथ ही भविष्य में ये क्षेत्र पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित हो सकते है।