मुक्त व्यापार समझौता अगले कुछ महीनों में लागू होने की संभावना : पीयूष गोयल

piyush goyal

नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी की सरकार में भारत ने मॉरिशस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ऑस्ट्रेलिया और चार देशों के ईएफटीए समूह (स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टीन) और हाल ही में ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और चार देशों के यूरोपीय ब्लॉक ईएफटीए के बीच मुक्त व्यापार समझौता अगले कुछ महीनों में लागू होने की संभावना है।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत किसी समय-सीमा के दबाव में नहीं रहता और हमेशा मजबूती से अपनी बात रखता है।

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस ने ऐसे समझौतों पर बातचीत की और उन्हें मंजूरी दी जो देशहित में नहीं थे।

पीयूष गोयल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ”भारत समय सीमा के तहत बातचीत नहीं करता। हम राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए वार्ता करते हैं।