फ्रेंच ओपन : क्रेजसिकोवा ने सक्कारी को हराकर फाइनल में बनाई जगह

फ्रेंच ओपन में उलटफेर का सिलसिला जारी रहा। महिलाओं के सिंगल्स के खेले गए सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की गैर वरीयता प्राप्त बारबोरा क्रेजसिकोवा ने सेमीफाइनल में ग्रीस की 17वीं वरीयता प्राप्त मारिया सक्कारी को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

वहीं रूस की अनास्तासिया पावलुचेनकोवा ने स्लोवेनिया की वल्र्ड नंबर-85 तमारा जिदानसेक को 7-5, 6-3 से मात दी। 29 साल की पावलुचेनकोवा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में प्रवेश किया है। वह उनका 52वां ग्रैंड स्लैम है।

वे अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने से पूर्व 50 से ज्यादा मेजर्स खेलने वाली पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं। उनसे पहले 2015 में रॉबर्टा विंची 44 ग्रैंड स्लैम खेलकर यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची थीं और उपविजेता बनी थीं।

अनास्तासिया अपने ग्रैंड स्लैम डेब्यू के 14 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के खिताब लिए भिड़ेंगी। वहीं इस बार सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चारों महिला खिलाड़ी इससे पहले कभी किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम-4 में नहीं पहुंची हैं।

यह भी पढ़ें-श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शिखर धवन को मिली कप्तानी, कोच के नाम पर सस्पेंस बरकरार