धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के फैसले से इंजमाम मायूस

उन्होंने कहा कि धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया को आर अश्विन और सुरेश रैना जैसे मैच विनिंग खिलाड़ी मिले

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक भी महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के फैसले से मायूस हैं। उनका मानना है कि धोनी जैसे बड़े कद के खिलाड़ी को घर से नहीं, बल्कि मैदान से रिटायरमेंट का ऐलान करना चाहिए था। इंजमाम ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पोस्ट किए वीडियो में यह बातें कहीं।

इंजमाम ने कहा कि मैंने एक बार सचिन तेंदुलकर को भी यही सलाह दी थी कि जब आपके इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग है, तो आपको मैदान से अपने क्रिकेट सफर को खत्म करना चाहिए। क्योंकि यहीं से अपने इज्जत और स्टारडम हासिल किया है। धोनी को भी ऐसा ही करना चाहिए था। इससे उनके फैंस और मुझे भी बहुत खुशी होती।

धोनी भारत के सबसे बेस्ट कप्तान – इंजमाम

इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने धोनी को भारतीय क्रिकेट का सबसे बेस्ट कप्तान ठहराते हुए कहा कि उन्होंने युवा खिलाडिय़ों को तराशा। उनकी कप्तानी में ही आर अश्विन और सुरेश रैना जैसे मैच विनिंग खिलाड़ी टीम इंडिया को मिले। उन्होंने कहा कि एमएस धोनी में खेल की गहरी समझ थी और वे युवा खिलाडिय़ों को बड़े प्लेयर्स में तब्दील करने में माहिर थे।

यह भी पढ़ें-19 सितंबर को मैं धोनी से ब्लू जर्सी नहीं पीली जर्सी में मिलूंगा : रोहित शर्मा

धोनी ने 15 अगस्त को रिटायरमेंट की घोषणा की

धोनी ने 15 अगस्त की शाम को इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों में बुनी गजल ‘मैं पल दो पल का शायर हूंÓ का वीडियो पोस्ट कर रिटायरमेंट का ऐलान किया। उन्होंने लिखा- आप लोगों की तरफ से हमेशा मिले प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। आज शाम 7 बजकर 29 मिनट के बाद से मुझे रिटायर ही समझें।

धोनी ने भारत को टी-20 और वनडे का वल्र्ड चैम्पियन बनाया

धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल वल्र्ड कप में खेला था। तब टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई थी। उस मैच में धोनी ने अर्धशतक लगाया था। वे भारत के सबसे कामयाब कप्तान रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे वल्र्ड कप जीता था। दो साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर वे आईसीसी की तीन ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने थे।