
तेईस बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-5 में गोपालपुरा बाईपास से टोंक रोड़ दुर्गापुरा होते हुये रामबाग तक रोड़ के दोनों तरफ करीब 05 कि.मी. तक अतिक्रमण हटाए। साथ ही तेईस बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। जयपुर शहर में सड़क सीमाओं से अतिक्रमण हटाने हेतु चलाया गया अभियान दिनांकः 15.07.2024 से 30.07.2024 तक 48.5 किलोमीटर एरिया से कार्यवाही करते हुये कुल 2140 अवैध कब्जा-अतिक्रमणों को हटवाकर रोड़ सीमाओं को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जयपुर शहर के मुख्य रोड्स, सेक्टर रोड्स व अन्य रोड्स पर बाधित यातायात आवागमन को सुगम संचालन हेतु सड़कों पर अस्थायी रूप से किये जा रहे अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा दिनांकः15.07.2024 से शुरू की गई। जिसमें आज दिनांकः 30.07.2024 को गोपालपुरा बाईपास से टोंक रोड़ दुर्गापुरा होते हुये रामबाग तक रोड़ के दोनों तरफ करीब 05 कि.मी. तक के एरिया में करीब 200 अतिक्रमणों को हटवाया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देषन में जोन-10 के क्षेत्राधिकार इकोलॉजिकल जोन में अवस्थित ग्राम बगराना में ढंूढ़ नदी की करीब 20 बीघा सरकारी भूमि पर भूमाफियों द्वारा कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से भूमि को समतल कर विगत दिवसों में रातों रात मौका पाकर रातों-रात बनाई गयी मिट्टी-ग्रेबल सडकें, बाउण्ड्रीवाल, व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल कर ढूंढ़ नदी की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

जविप्रा स्वामित्व की सरकारी भूमि-पार्क पर अवैध कब्जे-अतिक्रमण करने के संबंध में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही बाबत् उक्त सरकारी भूमि को संरक्षित व सदुपयोंग करने के संबंध में उपायुक्त जोन-10 को पत्र लिखा गया है। जोन-10 के क्षेत्राधिकार इकोलॉजिकल जोन में अवस्थित ग्राम गोनेर रोड़ राजविलास होटल के पीछे राज आंगन कॉलोनी में गैर मुमकिन आम रास्तें पर भूमाफियों द्वारा कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से भूमि को समतल कर विगत दिवसों में रातों रात मौका पाकर बनाई गई बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर रास्ता अवरूद्ध करने की षिकायत प्राप्त होने पर किये गये कब्जें-अतिक्रमण को आज जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर आम रास्तें की भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जोन-10 के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन में अवस्थित जगतपुरा जे.एन.यू. के पास जिला जयपुर में करीब 03 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘‘गौतम एन्कलेव’’ के नाम से विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गयी मिट्टी-ग्रेबल सडकें, बाउण्ड्रीवाल, व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। उक्त कार्यवाहियां उप नियंत्रक प्रवर्तन-तृतीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-10, 11 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
जेडीए द्वारा जोन-5 में मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन के निर्देषन में उप नियंत्रक-प्रथम, प्रवर्तन अधिकारी जोन-05, 01, 03 के सहयोग से सामेहिक अभियान का आयोजन कर गोपालपुरा बाईपास से टोंक रोड़ दुर्गापुरा होते हुये रामबाग तक रोड़ के दोनों तरफ करीब 05 कि.मी. तक के दायरे में दुकानों, मकानों के आगे अत्यधिक लम्बाई में बने चबुतरें लगाये गये लोहे के ऐंगल, टीनषेड़, चाय, नास्तें की थडियां, ठेलें, तिरपाल, लोहे की रेलिंग, जालियां, टेबल कुर्सियां, होर्डिंग-साइन बोर्ड, पत्थर, पट्टियां इत्यादि द्वारा किये गये लगभग 200 स्थाई-अस्थाई अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को जोन-05, 04, 01 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी, मजदूरों की सहायता से हटाया जाकर मुख्य रोड़ को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
उक्त कार्यवाही मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन के निर्देषन में उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम एवं प्रवर्तन अधिकारी जोन-05, 01, 03, पुलिस लाईन से प्राप्त अतिरिक्त पुलिस जाप्ता, स्थानीय पुलिस थाना का पुलिस बल, नगर निगम का जाप्ता तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।