विधानसभा की सुरक्षा एवं संवेदनशीलता का पूरा ध्यान रखा जाएगा : देवनानी

देवनानी
देवनानी

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि विधानसभा में स्थापित राजनीतिक आख्यान संग्रहालय को अब आम लोग देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए विधानसभा की सुरक्षा एवं संवेदनशीलता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। देवनानी ने विधानसभा में राजनीतिक आख्यान संग्रहालय के संबंध में एक बैठक आयोजित की । बैठक में पुरातत्व विभाग, पर्यटन विभाग, केंद्रीय संग्रहालय, विधानसभा संग्रहालय अनुसंधान समिति, होटल एसोसिएशन, फेडरेशन आफ होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद थे ।

देवनानी ने विधानसभा के राजनीतिक आख्यान संग्रहालय के संबंध में सुझाव आमंत्रित किये। उन्होंने कहा कि विधानसभा के संग्रहालय को अब आम लोग देख सकेंगे लेकिन इसके लिए विधानसभा की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा । बैठक में म्यूजियम की विषय वस्तु को समाहित करते हुए हिंदी और अंग्रेजी भाषा में फोल्डर बनाने, म्यूजियम की गरिमा के अनुरूप रैंप और गेट पर राजस्थानी पेंटिंग्स बनाने, होटल में म्यूजियम की जानकारी के लिए आकर्षक फोटो सहित फोल्डर रखवाने , विधानसभा के मिनिएचर पेंटिंग्स के साथ लिखित साहित्य का प्रदर्शन सहित अनेक सुझाव आए ।

देवनानी ने कहा कि सभी सुझावों पर विचार किया जाएगा। संग्रहालय को अधिक से अधिक लोग देख सके इसके प्रयास किए जाएंगे। बैठक में राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा सहित अनेक अधिकारीकरण मौजूद थे।