जी-20 : पीएम मोदी ने मोरक्को में भूकंप पर जताई संवेदना, बोले-मदद के लिए हमेशा तैयार

जी-20 सम्मेलन
जी-20 सम्मेलन

नई दिल्ली। आज से राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 स्थल भारत मंडपम पहुंच चुके हैं। इस दौरान पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।

जी-20 सम्मेलन
जी-20 सम्मेलन

10 सितंबर तक चलने वाले इस समिट के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। मेहमानों के स्वागत और उनकी सुरक्षा के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। इस खास सम्मेलन के दौरान दुनियाभर की नजरें भारत की ओर रहेंगी।

वहीं, त्र20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार (8 सितंबर) को भी विभिन्न देशों के जनप्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। क्करू मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जुगनाथ के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : एमबीएम कॉलेज एलुमनी यूके मीट बना यादगार मिलन समारोह