
गहलोत बोले- भाजपा मुझ पर पत्थर फेंक रही, उनसे स्कूल-अस्पताल बनाऊंगा
जयपुर। जैसे जैसे चुनावी समय नजदीक आता जा रहा है, भाजपा कांगे्रस में व्यंग बाण तेज होते जा रहे हैं। इस वक्त खुद सीएम अशोक गहलोत और भाजपा के केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह आमने सामने हैं। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने सीएम गहलोत को राजस्थान की राजनीति का रावण बता दिया तो गहलोत भी पलटवार करने से नहीं चूके और कहा- ‘संजीवनी घोटाले में वह जल्दी जेल जा सकता है। गुरुवार को चित्तौडग़ढ़ में बीजेपी की जनआक्रोश रैली में शेखावत ने सीएम और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने भाषण के आखिर में कहा- राजस्थान में राजनीति के इस रावण अशोक गहलोत को समाप्त करना चाहते हो तो भुजाएं उठाओ।
मैं रावण हूं तो तुम राम बन जाओ
वहीं चूरू में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम गहलोत ने कहा, “रावण रूपी अशोक गहलोत को हमें खत्म करना है. मैं इसका भी स्वागत करता हूं. भाई हम तो रावण हैं. आप मर्यादा पुरुषोत्तम राम की तरह व्यवहार तो करो. उन्हें गरीब लोगों का पैसा डूब गया है. उनको दिला दो हम मान जाएंगे कि आप राम के फॉलोअर हैं. हम रावण के फॉलोअर हैं.
राजनीति के रावण की विदाई करनी होगी

बता दें कि चित्तौडग़ढ़ में बीजेपी की जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत को राजनीति का रावण कह दिया था. उन्होंने कहा था कि रामराज्य की स्थापना के लिए राजनीति के रावण अशोक गहलोत की विदाई करनी होगी।
गहलोत ने कहा- गजेंद्र सिंह के दोस्त जेल में बैठे हैं, गजेंद्र कभी भी जेल जा सकता है
गजेंद्र के इस बयान पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत और बीजेपी नेता मेरे बारे में अब अपशब्द कह रहे हैं। मेरे बारे में कह रहे हैं अशोक गहलोत रावण है। अरे भाई तूने लूट लिया। पैसे खाकर बैठ गए, उनके मित्र जेलों में बैठे हैं। गजेंद्र सिंह भी कभी भी जेल जा सकता है, ऐसी नौबत है। वो कहता था कि मुल्जिम हूं ही नहीं। जब मुल्जिम नहीं हो तो जमानत के लिए हाईकोर्ट क्यों गए? तुम कितनी ही जमानत करवा लो, या तो वह नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे या पीएम ऐसे भ्रष्ट मंत्री को बर्खास्त करे। चलो मैं रावण हूं।
यह भी पढ़ें : कच्चा दूध चेहरे पर लगाएं फिर देखें चमत्कार, दमदमा उठेगा मुखड़ा