गौतम गंभीर का सबसे पसंदीदा कप्तान, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

गौतम गंभीर, Gautam Gambhir
गौतम गंभीर, Gautam Gambhir

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेेबाज गौतम गंभीर ने अनिल कुंबले को अपना पसंदीदा कप्तान बताया। वैसे तो गंभीर ने सौरव गांगुली से लेकर राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी से लेकर कोहली तक की कप्तानी में खेला है।

मगर उन्होंने कुंबले को ही अपना सबसे पसंदीदा कप्तान बताया। स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में गंभीर ने कहा, रिकॉर्ड के मामले में धोनी टॉप पर हैं, लेकिन मेरे लिए जिनके अंडर में मैं खेला उनमें कुंबले शानदार कप्तान हैं। सौरभ गांगुली ने बतौर कप्तान बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।

गौतम गंभीर ने अनिल कुंबले को अपना पसंदीदा कप्तान बताया

मगर एक व्यक्ति जिसे मैं लंबे वक्त तक भारतीय टीम के कप्तान के रूप में देखना चाहता हूं वह अनिल कुंबले है। उन्होंने आगे कहा, मैंने उनकी कप्तानी में शायद छह टेस्ट मैच खेले। उन्हें लंबे समय तक भारत की कप्तानी नहीं मिली। अगर वह अधिक वक़्त तक कप्तान रहते तो कई रिकॉर्ड तोड़ देते। बता दें कि नवंबर 2007 में जब राहुल द्रविड़ के कप्तानी छोडऩे के बाद अनिल कुंबले ने कमान संभाली थी।

गौरतलब है कि गंभीर ने 2004 में गांगुली की कप्तानी में टेस्ट से डेब्यू किया था। यह मैच मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था।

यह भी पढ़ें-गौतम गंभीर ने आफरीदी को लताड़ा, बोले- हां, देशद्रोहियों के खिलाफ मुझमें एटीट्यूड है

इसके बाद गंभीर ने राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और धोनी की कप्तानी में भी मैच खेले। विराट कोहली की कप्तानी में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। गंभीर 2007 टी-20 और 2011 वन-डे वल्र्ड कप विजेता टीम के सदस्य भी रहे हैं। 2011

वल्र्ड कप फाइनल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 97 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इंडिया ने यह दोनों वर्ल्ड कप धोनी की कप्तानी में जीते थे। बता दें कि गंभीर ने 58 टेस्ट में 4154, 147 वन-डे में 5238 और 37 टी-20 में 932 रन बनाए हैं