राज्य के हर गांव-शहर में बह रही विकास की गंगा: भंवरलाल

चुरु
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मा. भंवरलाल मेघवाल ने मंगलवार को चुरू जिले के बीदासर में 25 लाख रुपए की लागत से बनी इंटरलॉक सड़क का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने यहां लोगों से संवाद किया और उनके अभाव अभियोग सुने। इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बीदासर नगर पालिका को एक करोड़ रुपए विकास के लिए देने की बात कही तथा बीदासर अस्पताल में रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों को भरने का आश्वासन दिया। उन्होंने बीदासर के गणगौरी चौक में मंच बनाने की घोषणा की तथा धापूदेवी बालिका उमावि से बस स्टैंड तक गौरव पथ का पुन: निर्माण कराने का आश्वासन दिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस दौरान बीदासर में बंद पड़े अस्पताल को दुबारा शुरू करने की बात भी कही। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाएं तथा पिछड़ी बस्तियों के लोगों को सड़क, पेयजल, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रयास करें। अधिकारी पेयजल व्यवस्था को बेहतर रखें तथा पुराने जल स्रोतों को भी ठीक करवाएं।

एक साल में राज्य सरकार ने आमजन को दी राहत
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि पारदर्शी एवं जवाबदेह सुशासन के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए व्यापक स्तर पर काम कर रही है तथा एक साल की अल्प अवधि में राज्य सरकार ने प्रदेश की आमजन को बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। सरकार ने प्रदेश के लाखों किसानों को कर्जा माफ कर लाभान्वित किया है, वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन में एक साथ 250 रुपए का इजाफा कर एक साथ 75 लाख लोगों को लाभान्वित किया है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 132 योजनाओं का संचालन कर लाखों को लाभान्वित किया जा रहा है। राज्य सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है तथा मुख्यमंत्री अपने द्वारा की गई प्रत्येक घोषणा को पूरा कर रहे हैं। आर्थिक आधार पर सामान्य वर्ग के आरक्षण में भी राज्य सरकार ने समस्त बाधाएं हटाकर सरलीकरण करते हुए आठ लाख रुपए वार्षिक को आधार बनाया है, जिसके बाद इसका लाभ अधिक लोगों को मिल सकेगा। इस दौरान प्रधान श्री गणेश ढाका ने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री की संवेदनशीलता एवं प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में बड़ी तादाद में विकास कार्य हो रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष श्री खालिद बाल्की ने बीदासर में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी और कहा कि भविष्य में भी कस्बे में विकास के लिए सबको साथ लेकर समुचित प्रयास किए जाएंगे। उद्घाटन समारोह में अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।