
जयपुर। नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा की उपस्थिति में 12 मई, 2025 को गंगा विहार, यमुना विहार एवं सरस्वती विहार योजनाओं का शुभारम्भ किया गया था। उक्त योजनाओं में पृथक-पृथक श्रेणियों के 765 भूखण्डोें के आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि गंगा विहार, यमुना विहार एवं सरस्वती विहार आवासीय योजनाओं की लॉटरी 02 जुलाई, 2025 को जविप्रा के नागरिक सेवा केन्द्र परिसर में निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि योजना की योजनाओं की सम्पूर्ण प्रक्रिया की लाइव स्ट्रीनिंग जेडीए के यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@JaipurDevelopmentAuthority/streams एवं फेसबुक पेज https://www.facebook.com/share/15qb2Q9gzG/ पर किया जायेगा। लॉटरी के समय इच्छुक आवेदक उपस्थित रह सकते है।
यह भी पढ़े