
अलवर जिले के बहरोड़ थाने की हवालात से 6 सितंबर को फायरिंग करके भाग निकले मोस्टवांटेड गैंगस्टर पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को जयपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पपला को पुलिस ने उत्तराखंड में पकड़ा। यह कार्रवाई जयपुर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया के निर्देशन में पुलिस ने की। पपला की फरारी के बाद एक लाख रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था।
5 सितंबर को बहरोड़ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक स्कॉर्पियो में सवार हरियाणा के मोस्ट वांटेड ईनामी बदमाश पपला गुर्जर को संदिग्ध गतिविधियों के चलते धरदबोचा था। उसकी गाड़ी में करीब 32 लाख रुपए की नकद राशि बरामद की थी। तब पुलिस ने पपला गुर्जर को बहरोड़ की हवालात में बंद कर दिया।

अगले दिन 6 सितंबर को सुबह करीब 7:30 बजे पपला की गैंग में शामिल करीब 8-10 हथियारबंद बदमाश बहरोड़ थाने पहुंचे। वहां अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद हवालात में बंद पपला गुर्जर को छुड़ाकर भाग निकले थे। वारदात के बाद उसकी गैंग में शामिल करीब 20 बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा था। सभी पर 50-50 हजार रुपए के ईनाम घोषित किए गए थे।