
जयपुर। जयपुर के लालकोठी स्थित सविता – रणजीत सिंह भंडारी मोक्षधाम में शनिवार को गैस आधारित शवदाह गृह का लोकार्पण किया जाएगा। नगरीय विकास मंत्री, राजस्थान सरकार शांति धारीवाल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज लघु उद्योग निगम व जयपुर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा द्वारा की जाएगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर शामिल होंगी।
उल्लेखनीय है कि सविता – रणजीत सिंह भंडारी मोक्षधाम में लोकार्पित होने जा रहे इस गैस आधारित शवदाह गृह में प्रयुक्त मशीन अमेरिका से मंगवाई गई है, जिसमें बिना लकड़ी और जीवाश्म ईंधन के शव का अंतिम संस्कार किया जा सकेगा। निश्चय ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह उपयोगी सिद्ध होगा।
जयपुर के विख्यात चार्टेड अकाउंटेंट और एफसीए के प्रबंध न्यासी एस.एस. भंडारी के माता पिता की स्मृति में बनवाए गए इस शवदाह गृह में जयपुर सिटिजन फ़ोरम की प्रमुख भूमिका रही है। फ़ोरम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बताया कि जयपुर में यह अपने आप में पहला शवदाह गृह होगा जिसमें विदेश से आयात करी हुई मशीन काम में आयेगी ,इस मुक्तिधाम में आधुनिक प्रतीक्षा हॉल, पुरुष और महिलाओं के लिए पानी – स्नानागार की सुविधा व समुचित हरियाली का प्रबंध किया गया है, यह एक शांतिप्रिय, व्यवस्थित स्थान है। अरोड़ा ने बताया कि गैस आधारित शवदाह गृह में दिवंगत देह की गरिमा का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा।
गौरतलब है कि राजीव अरोड़ा के एक संगठन सद्भावना के सिपाही द्वारा पिछले कई वर्षों से जयपुर में लावारिस देहों का अंतिम संस्कार कर उनकी अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने का कार्य किया जा रहा है। इस शवदाह गृह के लोकार्पण में जेसीएफ के संयोजक अनिल कुमार बख्शी और मोनीलेक हॉस्पिटल से विशेष सहयोगी अशोक औढरानी की भी उल्लेखनीय भूमिका है।