जयपुर में गैस रिसाव से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला

Gas leak creates panic in Jaipur, major accident averted
Gas leak creates panic in Jaipur, major accident averted

जयपुर। शहर के करधनी थाना इलाके में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब बीसलपुर लाइन बिछाने के दौरान जेसीबी की खुदाई में पीएनजी गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। गैस रिसाव शुरू होते ही प्रशासन और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। एहतियातन सड़क के दोनों ओर 500-500 मीटर तक ट्रैफिक रोक दिया गया और तत्काल पुलिस तथा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

करधनी थाना प्रभारी सवाई सिंह के अनुसार, दोपहर 12:10 बजे कालवाड़ रोड पर 9 दुकान के पास एसीपी कार्यालय के बाहर जेसीबी से खुदाई का काम किया जा रहा था। इसी दौरान टोरेंट गैस कंपनी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई और गैस तेजी से लीक होने लगी। मजदूरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और गैस कंपनी की टीम मौके पर पहुंची।

गैस रिसाव को समय रहते काबू में कर लिया गया, अन्यथा यह कई किलोमीटर के दायरे में फैल सकता था और गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। पुलिस ने तुरंत इलाके को खाली कराया और गैस कंपनी की टीम ने 30 मिनट की मशक्कत के बाद रिसाव को नियंत्रित कर लिया।

यह पहली बार नहीं है जब शहर में पाइपलाइन खुदाई के दौरान इस तरह की घटना हुई हो। सवाल यह उठता है कि क्या निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है? अगर समय पर एक्शन नहीं लिया जाता, तो यह हादसा भीषण रूप ले सकता था। प्रशासन को अब ऐसे कार्यों की निगरानी और मजबूत सुरक्षा उपायों पर ध्यान देने की जरूरत है।