
कुल संपत्ति 11,56,59,986 रुपए
नई दिल्ली। कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन करने वाले गौरव वल्लभ का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वे भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा से पूछते नजर आ रहें हैं कि ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं। जानते हैं गौरव की संपत्ति में कितने जीरो हैं। गौरव पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर भी रह चुके हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान गौरव ने राजस्थान के उदयपुर से चुनाव लड़ा था। उस समय दिए गए हलफनामे के अनुसार, गौरव वल्लभ ने अपनी कुल संपत्ति 11,56,59,986 रुपए घोषित की थी।
गौरव वल्लभ के बैंकों में कुल डिपॉजिट 1,57,89,600 रुपए की है। जबकि बॉन्ड, डिबेंचर और शेयर्स में उनका निवेश करीब 1 करोड़ रुपए का है। इतना ही नहीं एनएसएस और पीएफएफ जैसी सेविंग स्कीम में गौरव वल्लभ का 72,28,111 रुपए जमा है।
गौरव वल्लभ के नाम पर 8 घर
पति-पत्नी के पास 850 ग्राम सोना
गौरव वल्लभ के नाम पर एक कार है और उनकी पत्नी के नाम पर भी एक कार है, दोनों कारों की साल 2023 में अनुमानित कीमत 24 लाख रुपए थी। गौरव वल्लभ के पास 400 ग्राम सोना और उनकी पत्नी के पास 450 ग्राम सोना है। पिछले साल दोनों के पास मौजूद गोल्ड की कीमत करीब 47.40 लाख रुपए थी।
गौरव के पास आठ आवासीय मकान
गौरव वल्लभ के नाम पर कुल 8 आवासीय इमारतें हैं, ये बिल्डिंग राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में हैं, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर एक घर गुड़गांव में है, जिसकी कीमत करीब 1.58 करोड़ रुपए है। कुल मिलाकर गौरव वल्लभ और उनकी पत्नी के नाम पर मौजूदा आवसीय प्रॉपर्टी की कीमत करीब करीब 4,75,43,796 रुपए है।