गीता प्रतियोगिता 2024-25 : शिक्षा मंत्री का आह्वान, राजस्थान के सभी विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर

गीता प्रतियोगिता 2024-25
गीता प्रतियोगिता 2024-25

जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा अनुमोदित एवं हरे कृष्ण मूवमेंट, जयपुर द्वारा आयोजित गीता प्रतियोगिता 2024-25 प्रदेशभर के विद्यार्थियों के लिए 6 अप्रैल, रामनवमी के पावन अवसर पर आयोजित की जा रही है।यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, संस्कार और नैतिक शिक्षा से जोड़ने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। गीता का ज्ञान केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए अत्यंत आवश्यक है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गीता की महत्ता:

हाल ही में भारत दौरे पर आई अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गैबार्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान भगवद गीता के जीवन में महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गीता उनके लिए सफलता और विफलता दोनों में प्रेरणा का स्रोत है और वे प्रतिदिन इसका अध्ययन करती हैं। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, भारत के महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति भी गीता को पढ़ते थे और इसे अपने जीवन का मार्गदर्शक मानते थे।महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने भी भगवद गीता को एक प्रेरणादायक ग्रंथ बताया और इसे पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

गीता प्रतियोगिता 2024-25 की विशेषताएँ:

राजस्थान सरकार द्वारा प्रमाणित डिजिटल प्रमाणपत्र सभी प्रतिभागियों को मिलेगा।₹1,50,000 तक के नकद पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएँगे।ऑनलाइन परीक्षा, जिससे हर जिले का विद्यार्थी आसानी से भाग ले सकता है।गीता के जीवनोपयोगी शिक्षाओं पर आधारित प्रश्नपत्र, जो विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता और नैतिकता का पाठ पढ़ाएगा।-परीक्षा एवं पुरस्कार समारोह की तिथियाँ:प्रथम परीक्षा स्तर: 6 अप्रैल 2025 (विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन परीक्षा)तीय परीक्षा स्तर: 4 मई 2025 (जिला स्तर पर टॉप 246 छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा)पुरस्कार वितरण समारोह: 15 मई 2025 (गुप्त वृंदावन धाम, हरे कृष्ण मार्ग, जगतपुरा, जयपुर में आयोजित होगा। मुख्य अतिथि: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी।)

शिक्षा मंत्री का संदेश: इस अवसर पर राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी ने कहा:

“भगवद गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाला प्रेरणास्रोत है। गीता हमें सिखाती है कि धैर्य, आत्मविश्वास और कर्मयोग से हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को ज्ञान और संस्कारों से जोड़ने का एक अनूठा अवसर है। मैं सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों से आग्रह करता हूँ कि वे इस प्रतियोगिता में भाग लें और अपने जीवन को नई दिशा दें।”प्रतियोगिता की संपूर्ण जानकारी एवं अध्ययन सामग्री – Schoolofgita.com वेबसाइट पर उपलब्ध हैगीता प्रतियोगिता 2024-25 से संबंधित सभी जानकारी और अध्ययन सामग्री विशेष रूप से ‘Schoolofgita.com ’ वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है।