गहलोत का दावा: भाजपा सरकार RGHS योजना को कमजोर कर रही है, कर्मचारियों में नाराज़गी

RGHS
अशोक गहलोत

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने X पर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि हाल में RGHS और चिरंजीवी योजना जैसी प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने लिखा कि इन योजनाओं के कारण अब सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स में भारी नाराज़गी फैल रही है ।

गहलोत ने लिखा है कि RGHS ने कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे लगातार कमजोर करके करोड़ों लोगों के हितों को ठेस पहुंचाई है ।

RGHS
RGHS

RGHS और चिरंजीवी योजना के ज़रिए नियमित स्वास्थ्य सेवाएं—जैसे OPD, IPD और दवाई व बीमा—उपलब्ध कराई जाती थीं।

भाजपा सरकार के आने के बाद इस ढांचे में धारा परिवर्तन और भुगतान में लेटस्थता शुरू हुई, जिससे निजी अस्पताल RGHS के अंतर्गत इलाज देने से इनकार कर रहे हैं ।

यह बयान ऐसे समय आया है जब RAHA ने 15 जुलाई से RGHS इलाज बंद करने की चेतावनी दी है, जिसका प्रमुख कारण ₹980 करोड़ का लंबित भुगतान बताया गया है। ऐसे में गहलोत की टिप्पणी ने इस मुद्दे को और अधिक तूल दिया है।

गहलोत अब RGHS के भविष्य को लेकर उठने वाले सवालों पर केंद्रित हैं। उन्होंने भाजपा सरकार से अपील की है कि इस योजना को मजबूत और व्यापक रूप से लागू किया जाए, ताकि कर्मचारियों और पेंशनर्स की चिकित्सा सुरक्षा दाव पर न आए।

यह भी पढ़े :जोधपुर में CBI की बड़ी कार्रवाई: बैंक मैनेजर विवेक कच्छवाहा के घर से करोड़ों की संपत्ति जब्त